श्रृंगैश्वर महादेव धाम में जिलासत्रांत एवं परिचय बैठक संपन्न

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ/ झकनवादा- ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला झाबुआ जिले के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर (विद्यालय) के संयोजक मंडल, प्रधानाचार्य,आचार्य परिवार की सत्रांत एवं परिचय बैठक श्रृंगैश्वर महादेव धाम में रखी गई। बैठक का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिथी 🚩 श्रीमती अमृता भावसार दीदी, प्रान्तीय समिति सदस्य
श्रृंगेश्वर धाम गादीपति महंत रामेश्वर गिरी महाराज के शिष्य हरि शरण महाराज श्रृंगेश्वर धाम गादीपति, झकनावदा
श्याम ताहेड़ अध्यक्ष जिला समिती झाबुआ अशोक भावसार सचिव जिला समिति, झाबुआ का आतिथ्य प्राप्त हुआ। अतिथि परिचय जिला समिति कोषाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार द्वारा किया गया। अतिथि का स्वागत नवल बामन (सह सचिव जिला समिति)
श्रीमती कीर्तिबाला बैरागी (जामली)
सुश्री नैना दीदी (झकनावदा) द्वारा किया गया
श्री मति अमृता दीदी द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सामाजिक चेतना के केंद्र है। यहां पर भैया बहनों को केवल डिग्रीधारी ही नही बनाकर अपने कर्तव्य व राष्ट्र के प्रति समर्पित बनाकर एक अच्छा व जिम्मेदार व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने प्रधानाचार्य, आचार्य की क्या-क्या जिम्मेदारी है। इसके बारे में भी बताया। तथा किस प्रकार से हम समाज के साथ मिलकर उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन कर सकते हैं। पूर्व जिला प्रमुख के कार्यकाल व जिले कार्य के बारे मे बताया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पूर्व जिला प्रमुख मोहन मुकाती का जिले के समस्त विद्यालयो की आचार्य परिवार व जिला समिति के सभी सदस्यो की ओर से सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा नवीन जिला प्रमुख विनोद झलाया का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर जिला समिति अध्यक्ष श्यामा ताहेड़ द्वारा पूर्व जिला प्रमुख के कार्यकाल के गुणात्मक विस्तार के साथ प्रसंशा की। तथा सभी प्रधानाचार्य बंधुओ ने उनके कार्यकाल के अनुभव कथन बताये गये।
अध्यक्ष ने नवीन जिला प्रमुख को जिले का पदभार ग्रहण करने की बधाई प्रदान करते हुए कार्य मे ओर अधिक वृद्धी हो ऐसी शुभकामनाऐ दी गई।
कार्यक्रम का संचालन रामचरण पाटीदार बनी प्रधानाचार्य द्वारा किया गया आभार अशोक भावसार सचिव द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम मे जिले के सभी विद्यालय के संयोजक मंडल प्रधानाचार्य, आचार्यो परिवार की उपस्थिती रही |कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला समिति आचार्य परिवार श्रृंगेश्वर धाम एवं महेंद्र राठौर का विशेष सहयोग रहा|