शिव महापुराण कथा में भगवान भोले शंकर के जयकारों से गूंज रहा पंडाल

गाडरवारा । श्रावण मास के पावन अवसर पर माँ नर्मदा तट के ग्राम पंचायत भटेरा में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन में धर्म की अमृत वर्षा हो रही है । कथा में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति हो रही है शिव महापुराण कथा का श्रवण कर शिव भक्तों को नई प्रेरणा भी मिल रही है , कथा पंडाल भगवान भोले शंकर के जयकारों से गूंज रहा है । वरहाल माता मंदिर परिसर में सुबह से रुद्री निर्माण रुद्राभिषेक प्रारंभ हो गया है रुद्राभिषेक के पश्चात दोपहर 2 बजे से संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ प्रवचन 5 बजे हो रहे है कथा वाचक श्रीधाम बिंद्रावन धाम के पंडित राजकुमार शास्त्री ने कथा प्रवचन में कहा कि शिव महापुराण के श्रवण करने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है और शिवलोक को प्राप्त कर लेता है । भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को भगवान शिव की दयालुता और शरणागत की रक्षा के बारे में भी विस्तार से बताया गया । उन्होंने कहा कि धन्य है वह श्रद्धालु है जो श्रद्धालु मां नर्मदा के पास शिव महापुराण कथा का श्रवण, शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक कर रहे हैं
यह धार्मिक आयोजन 17 जुलाई से 23 जुलाई तक वरहाल माता समिति ,दद्दा जी शिष्य मंडल व समस्त ग्राम वासियो द्वारा किया गया है । प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 1 बजे तक रुद्री निर्माण रुद्राभिषेक किया जा रहा है मंदिर परिसर में चल रहे पूजन कार्य पंडित नरेंद्र कुमार दुबे, पंडित आकाश दीप तिवारी द्वारा कराया जा रहा है । ग्राम भटेरा में चल रहे 7 दिवसीय विशाल संगीतमय शिव महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं रुद्री निर्माण रुद्राभिषेक के आयोजन को लेकर आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है । आयोजन मंडल ने धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है । कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं कथा पंडाल खचाखच भरा रहता है । प्रवचन के उपरांत भव्य आरती का दृश्य देखने काबिल रहता है । संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पर शिव भक्त नृत्य करने मजबूर हो रहे है । कथा पंडाल में भक्ति भरा माहौल दिखाई दे रहा है ।