शिक्षा मंत्री ने यूसीमास ग्लोटच अकादमी के प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
मानसिक गणना के जादूगर बच्चों ने बिना कैलकुलेटर दिए सटीक उत्तर, मंत्री सहित गणमान्य हुए अभिभूत

गाडरवारा। नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था यूसीमास ग्लोटच अकादमी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राज्य के शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने विशेष सम्मान प्रदान किया। आयोजन नगर के प्रथम नागरिक शिवाकांत मिश्रा, एसडीएम कलावती व्यारे, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, राव संदीप सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, आनंद दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बिना कैलकुलेटर, सिर्फ सुनकर दिए उत्तर
कार्यक्रम में बच्चों ने मानसिक गणना की अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जटिल गणितीय प्रश्नों के उत्तर बिना किसी कैलकुलेटर या गैजेट के केवल देखकर या सुनकर त्वरित दिए। इस कौशल को देखकर सभी अतिथि एवं दर्शक चकित रह गए और करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
पुरस्कार प्राप्त बच्चों की सूची
कार्यक्रम में 5 से 13 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमुख नाम हैं –
दिव्यांश लोधी, दिव्या राव, दिव्यांशु राव, प्रणवी माटोल्या, राजनंदनी अरेले, संजीव पटेल, आर्या तिवारी, अक्ष सोनी, अलीशा अग्रवाल, देव प्रवीण मोकलकर, और अन्य 40+ विद्यार्थी जिन्होंने विशिष्ट प्रदर्शन किया।
गौरवपूर्ण इतिहास और रिकॉर्ड
संस्था संचालक नवीन सोनाली चौबे ने जानकारी दी कि 2008 से संचालित यह अकादमी बच्चों को यूसीमास अबेकस एवं मानसिक गणना के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान कर रही है।
- वर्ष 2018 में अहमदाबाद की प्रतियोगिता में संस्था के 5 बच्चों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
- 2020 की ऑनलाइन प्रतियोगिता में 22 बच्चों ने ब्रिटेन की वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाई।
यूसीमास का असर
संस्था के प्रयासों से अब तक सैकड़ों विद्यार्थी यूसीमास कोर्स की स्नातक उपाधि प्राप्त कर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं।