शासकीय विद्यालय सुखा खैरी में अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सुखा खैरी (गाडरवारा)। अंतर्राष्ट्रीय मातृभूमि दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखा खैरी में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर मातृभूमि के महत्व को रेखांकित किया गया।
विद्यालय के शिक्षकगणों के मार्गदर्शन में बच्चों ने मातृभूमि से जुड़े अपने विचारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। विद्यार्थियों ने अपने चित्रों में देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, कर्तव्य और संस्कृति से जुड़े विषयों को खूबसूरती से दर्शाया।
इस अवसर पर आनंद विभाग के सहयोगी रामजी ठाकुर, प्रतिपाल सिंह राजपूत एवं राम किशोर चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार वितरित किए और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
शिक्षकों ने बच्चों को मातृभूमि के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी और ऐसे आयोजनों को नैतिक शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रही।