शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित

गाडरवारा: 15 मार्च को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम प्राचार्य सुशील शर्मा द्वारा घोषित किया गया
कक्षा ग्यारहवीं में कुल दर्ज 247 में से 246 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 236 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गईं 6 छात्राएं अनुत्तीर्ण एवं 4 छात्राओं को पूरक प्राप्त हुई है कुल परीक्षा परिणाम 96% रहा कक्षा नवमी में कुल 196 छात्राओं में से 151छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुईं 30 छात्राएं अनुत्तीर्ण एवं 9 छात्राओं को पूरक प्राप्त हुई कुल परीक्षा परिणाम 79.5% रहा।
इस अवसर पर प्राचार्य सुशील शर्मा ने सभी सफल छात्राओं को बधाई प्रेषित की एवं अगली कक्षाओं की तैयारी करने की बात कही,वरिष्ठ शिक्षिका मालती मेहरा ने छात्राओं को और अधिक मेहनत करने की शिक्षा दी ज्ञातव्य हो कि नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थिति रहे।