शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा में समर कैंप का भव्य उद्घाटन

गाडरवारा: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा में आज ग्रीष्म कालीन शिविर का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में मिड़वानी प्राचार्य इन्दुरख्या जी, बी आर सी संदीप स्थापक,श्री महेश अधरुज बालक आदर्श विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा, बीटीआई प्राचार्य श्री मलखान मेहरा और केएनवी प्राचार्य श्रीमती लेखा कौरव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से सरस्वती पूजन के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय की बालिकाओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चियों ने शिव तांडव स्त्रोत पर आधारित ऊर्जावान नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में समर कैंप की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व विकास में सहयोग करना है। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपनी साहित्यिक पुस्तकों एवं विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रवाहिनी’ की प्रतियां सभी विशिष्ट अतिथियों को भेंट की।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित प्राचार्य श्री इन्दुरख्या जी, श्री एस के मिश्रा और श्रीमती लेखा कौरव,मलखान मेहरा,संदीप स्थापक ने भी समर कैंप के महत्व पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए और छात्राओं को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन डॉ मंजुला शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण तब देखने को मिला जब प्राचार्य श्री इन्दुरख्या जी ने माउथ ऑर्गन बजाकर सभी उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया, जिससे माहौल खुशनुमा बन गया।
नवागत सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे ने अपने संबोधन में सभी बच्चों से आग्रह किया कि वे समर कैंप में सक्रिय रूप से शामिल हों और अपनी रचनात्मक सोच के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का निर्माण करें। उन्होंने छात्राओं के साथ घुलमिलकर वॉलीबॉल और बैडमिंटन भी खेला, जिससे बच्चों में उत्साह का संचार हुआ।
नवागत बीईओ ने विद्यालय प्रशासन और समस्त स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती अल्पना नाहर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन श्रीमती मालती मेहरा द्वारा किया गया। इस ग्रीष्म कालीन शिविर में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शिविर निश्चित रूप से छात्राओं के लिए एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित होगा।