गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बम्हौरीकलां में प्रवेशोत्सव सम्पन्न

बम्हौरीकलां गाडरवारा, 1 अप्रैल 2025: सत्र के प्रथम दिवस शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बम्हौरीकलां में प्रवेशोत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन से हुई।
विद्यार्थियों का भव्य स्वागत
विद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पुष्पहार, पुष्पवर्षा और तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया।
ग्राम जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि, विद्यालय की प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिक्षा के महत्व एवं अनुशासन के प्रति जागरूकता पर बल दिया।
WhatsApp Group
Join Now