शासकीय हाई स्कूल कान्हरगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव

कान्हरगांव गाडरवारा, 1 अप्रैल 2025: नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल कान्हरगांव में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष, पीटीए अध्यक्ष और अन्य पालकगण की उपस्थिति रही।
सरस्वती पूजन के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। इसके बाद नवीन प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक और पुष्प से स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों को मिठाई और बिस्कुट वितरित किए गए, जिससे बच्चों में उल्लास का माहौल बना रहा।
विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण
नए सत्र में पढ़ाई को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राजेश कोरव ने विद्यार्थियों को पढ़ाई और प्रवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
प्राचार्य ने दीं शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्य कल्पना पटेल ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
इस उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नया जोश और उत्साह देखने को मिला।