रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सांईखेड़ा प्रतुल इंदुरख्या एवं बीआर सी साईंखेडा़ संदीप स्थापक का प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया। उनकी उपस्थिति में शाला में अध्ययनरत कक्षा 9वी के बच्चों को जिनकी उपस्थिति 70% से अधिक है को आधार मानते हुए 50 बच्चों को ठंड से बचाव हेतु ब्लेजर वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए एवं बी आर सी द्वारा भी आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं सफलता हेतु सुझाव दिए अंत में प्राचार्य द्वारा उपस्थित अधिकारीयों का आभार प्रदर्शित किया और बच्चों को लगातार उपस्थिति हेतु निर्देशित किया। शाला में वने सुन्दर वगीचे को अधिकारियो ने देखा जिसकी बहुत तारीफ की वनवारी में हमेशा ही नये नये कार्यक्रम किये जाते हैं कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष श्रीवास, सुनील कुमार द्विवेदी ,उमाकांत पचौरी ,लालजी प्रसाद कपाड़िया, सरला झारिया ,आशीष शर्मा ,हल्के वीर पटेल ,प्रतीक गुप्ता, भारती सागर ,पायल चौबे, दिलीप शुक्ला , केशव विश्वकर्मा ,आनंद तिवारी, वंदना द्विवेदी ,आरती धानक, लकी द्विवेदी , रितु पटेल,लोकेंद्र वर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।