सीएम राइज विद्यालय में बारहवीं के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा। साईंखेड़ा के सीएम राइज विद्यालय में हाल ही में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन ने भाग लिया।
माँ सरस्वती का पूजन और कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या संगीता यादव और सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद मंच संचालन का जिम्मा विद्यार्थी निधि और अनस ने संभाला, जिन्होंने अपने कुशल संचालन से कार्यक्रम को रोचक बनाए रखा।
मनोरंजक गतिविधियों से सजा समारोह
विदाई समारोह में छात्रों के लिए मनोरंजक और रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा, हास्य-व्यंग्य से भरी कविताओं और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इन कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया और विद्यार्थियों को यादगार पल प्रदान किए।
शिक्षकों ने दिया मार्गदर्शन
विद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच का महत्व समझाया।
मिस और मिस्टर फेयरवेल की घोषणा
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल की घोषणा की, जिससे समारोह में एक खास उत्साह देखने को मिला। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं साझा कीं और शिक्षकों तथा सहपाठियों को यादगार अनुभवों के लिए धन्यवाद दिया।
उपस्थित शिक्षकों की भूमिका
इस कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया, जिनमें सोनल दीक्षित, रत्ना राजपूत, अर्चना तिवारी, निरंजन झारिया, ओम जी कौरव, भानुप्रताप राजपूत, ब्रजबाला मालवीय, हेमलता अग्रवाल, भवन्त मेश्राम, रीतेश अवस्थी, तरुण श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, जागृति विश्वकर्मा, सरदार सिंह राजपूत, भाई जी चौधरी, हरिगोबिंद पटेल, मनोहर पटेल, चंद्रशेखर बसेडिया, रत्नेश मिढोतिया, पुण्यप्रताप वर्मा, आदित्य द्विवेदी आदि शामिल रहे।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले। इस आयोजन ने छात्रों को अपने विद्यालय जीवन की यादों को सहेजने का अवसर दिया और उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।