संयुक्त पत्रकार मोर्चा ने सौंपा पूर्व राज्य सभा संसद कैलाश सोनी ज्ञापन
पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सोनी उर्फ़ बाबूजी को संयुक्त पत्रकार मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर:- आज 4 जनवरी 2025- संयुक्त पत्रकार मोर्चा नरसिंहपुर द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाये। ताकि प्रदेश में लगातार पत्रकारों को धमकी व उन पर हो रहे हमलों पर लगाम लग सके।
जिसके सन्दर्भ में पत्रकार संयुक्त मोर्चा ने कुछ प्रमुख मांगे रखीं।
1. प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाये।
2. नरसिंहपुर के जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन का जल्द निर्माण किया जाये।
3. पत्रकारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर निष्पक्ष जांच की जाये, उनपर बिना जांच किये पुलिस थानों में फर्जी मामले न बनाये जाएं।
4. पत्रकारों के विषय में पत्रकारों द्वारा दिये ज्ञापनों, पत्रों पर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की गई, उनका प्रेस नोट जारी किया जाये।
पत्रकारों द्वारा इन सब मुद्दों को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी से विस्तार से चर्चा हुई, पूर्व राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने पत्रकारो से जल्द धरना समाप्त करने का आग्रह किया, और उनकी इस समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद के आश्वासन के बाद भी पत्रकारों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित नहीं किया है, पत्रकारों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।