संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर विमल श्रीवास
नरसिंहपुर। आज स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ.सी.एस. राजहंस के मार्गदर्शन में रासेयो, विधि विभाग एवं राजनीती विज्ञान विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज मंगलवार को प्राचार्य द्वारा संविधान संछेपिका का सामूहिक वाचन एवं सीधा प्रसारण दिखया गया, डॉ.सी.एस. राजहंस एवं प्रो.रीता रावत द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये गए एवं तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आषना यादव, द्वितीय स्थान सोना शर्मा एवं तृतीय स्थान चंदन सिंह यादव एवं रोहित सिंह गौंड नें सयुंक्त रूप से प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ चेतना उपाध्याय नें किया ।
कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्स्ना झारिया, डॉ. जी.एस. मार्सकोले, डॉ.स्वाती चंदोरकर, डॉ.संतोष उपरेलिया, डॉ.गणेश कुमार सोनी, प्रो.सुधा शाक्य, प्रो. राजेश ठाकुर, प्रो. भरत ठाकुर, प्रो.सतीश बैस, डॉ नरेश कुमार नेमा ,प्रो.प्रीति कौरव, विधि विभाग के विद्यार्थी, रासेयो के स्वयं सेवक एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे।