संस्कार पैलेस में हुआ विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन
पूर्व विधायक संजय शर्मा का जन्म दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

गाडरवारा । पूर्व विधायक संजय शर्मा का जन्मदिन उनके समर्थको ने हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की । पूरे नगर में जगह जगह जन्मदिन की बधाई के होर्डिंग्स बैनर्स लगे हुए थे ।
पूर्व विधायक संजय शर्मा का नगर में अनेकों जगह अभूतपूर्व स्वागत किया गया । जिसमे सुभाष ट्रांसपोर्ट पर सर्वेश राय, रूपेश राय ने, दा हीरा पार्क में जिनेश जैन ने पतलोंन में सर्व ब्राह्मण महासभा ने , गांधी वार्ड में रविशेखर जायसवाल ने, वृंदावन गार्डन में अभिनव ढिमोले ने , अस्पताल मार्ग पर तिलक चौहान ने , हनुमान वार्ड में अंकित कौरव ने, महावीर भवन में ज्ञान डागा, बसंत डागा ने वायपास मार्ग पर आलोक जैन, आयुष जैन ने
स्वागत किया ।
पूर्व विधायक संजय शर्मा ने जैन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेकर हनुमान वार्ड में कन्या का पूजन किया । पूर्व विधायक संजय शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्कार पैलेस में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवि स्वयं श्रीवास्तव उन्नाव , हेमंत पाण्डे कानपुर, अमित शुक्ला रीवा,मणिका दुबे कटनी, पंकज पंडित ललितपुर, श्रद्धा शौर्य नागपुर,आशीष सोनी गाडरवारा ने काव्य पाठ्य की प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधे रखा ।
संजय शर्मा फैंस क्लब के पारुल शर्मा, शक्ति चौहान द्वारा कवि सम्मेलन शानदार आयोजन किया गया ।