Salichouka News-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत , नशामुक्ति अभियान चलाया गया
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालंटियर कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत , नशामुक्ति अभियान चलाया गया
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ.सतीश दुबे के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस. मार्सकोले एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ.सुधा विकरोल व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर डॉ.नरेश कुमार नेमा के मार्गदर्शन एवं छात्र इकाई दलनायक वेदांत दुबे के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालंटियर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नरेश नेमा जी के द्वारा स्वयंसेवकों को नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से मुक्त होने के उपाय के बारे में समझाया गया तथा छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस. मार्सकोले के द्वारा एवं सुधा विकरोल जी के द्वारा स्वयं सेवकों को नशे से दूर रहने के और उससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में सह दलनायिका राशिका चौरसिया, मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता, नेहा चौधरी, लक्ष्मी प्रजापति , कविता जाटव , रागिनी लोधी , लवीशा केशवानी , आशा बाई, अजय कुमार, शिववती यादव , रोहित सिंह गोंड, मानस गुप्ता, प्रियांशी लोधी, पूजा पटैल, पारुल चौधरी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।