सालीचौका: SP मृगाखी डेका ने 521 घट जवारों के किए दर्शन, भव्य जुलूस की तैयारियों का लिया जायजा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका। जिले में आगामी 9 अप्रैल को निकलने वाले विशाल भव्य धार्मिक जुलूस की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने सोमवार को सालीचौका पहुंचकर पुलिस स्टाफ के साथ 521 घट जवारों के दर्शन किए और मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान एसपी डेका ने पूरे जुलूस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कहा कि धार्मिक आस्था के इस पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष चौकसी बरती जाए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए विशेष निर्देश
जुलूस में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए एसपी डेका ने महिला पुलिस बल, ट्रैफिक कंट्रोल, CCTV निगरानी, और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है।
धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह
मातारानी की आराधना में डूबे नगरवासियों में भारी उत्साह है। 521 घट जवारों की शोभा और धार्मिक भक्ति का माहौल नगर में चारों ओर व्याप्त है। जुलूस के दौरान ढोल-नगाड़ों, झांकियों और भक्ति गीतों के साथ नगर का माहौल भक्तिमय रहेगा।