सालीचौका: न तूफान, न बारिश, फिर भी हर हफ्ते बिजली गुल! मेंटनेंस के नाम पर जनता परेशान

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर – क्षेत्र के नागरिकों और किसानों में इन दिनों बिजली आपूर्ति को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है। हर सप्ताह मेंटनेंस के नाम पर दोपहर 10 बजे से लेकर दोपहर 2 या 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है, जबकि क्षेत्र में न तो कोई प्राकृतिक आपदा है, न बारिश और न ही तूफान।
स्थानीय निवासी पूछ रहे हैं कि जब न कोई आपात स्थिति है, न खराब मौसम, तो बार-बार बिजली काटने की जरूरत क्यों पड़ रही है? बिजली विभाग द्वारा नए खंभे और तार बदले जा रहे हैं, लेकिन इसकी वजह से आम जनजीवन बार-बार प्रभावित हो रहा है।
किसान मोटर नहीं चला पा रहे, दुकानदारों की बिक्री रुक रही, और आम घरों में कामकाज ठप पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली उपभोक्ता समय पर बिल चुका रहे हैं, फिर भी उन्हें नियमित आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग से मांग की है कि
- मेंटनेंस कार्य के दौरान बिजली बंद करने की सूचना पहले से दी जाए।
- अनावश्यक रूप से लंबी अवधि तक बिजली न काटी जाए।
- कार्य को योजनाबद्ध तरीके से जल्दी पूरा किया जाए।
जनता का कहना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे और बड़ा जन आंदोलन भी किया जा सकता है।