सालीचौका में वृद्धजन एवं दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न
सालीचौका में वृद्धजन एवं दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न
सालीचौका, 31 जनवरी 2025: स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आज आयोजित वृद्धजन एवं दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में 231 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन एवं शिक्षा मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह रहे।
विकास कार्यों की घोषणाएं
अपने संबोधन में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने सालीचौका में रेलवे फाटक पर जल्द ओवरब्रिज के निर्माण और मारेगांव ग्राम में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की।
सहायक उपकरणों का वितरण
कार्यक्रम के दौरान वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल, लो विजन मशीन, बेल्ट एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। मंत्री ने कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं के जल्द आयोजन की भी जानकारी दी।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर साधना स्थापक, रामनारायण बढ़कुर, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट, सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा एवं नगर परिषद प्रमुख पार्षद जितेंद्र राय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र राय ने किया।
इस आयोजन में गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत सालीचौका, साईखेड़ा और चीचली के लाभार्थियों ने भाग लिया। आयोजन की सफलता ने क्षेत्र के विकास की उम्मीदों को बल दिया।