रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुर, गत दिवस शासन निर्देशानुसार नगर परिषद सालीचौका द्वारा दिनांक 25/01/2025 एवं 26/01/2025 को आनंद उत्सव 2025 का आयोजन रेल्वे ग्राउंड सालीचौका में किया गया। जिसमें खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राव अनुज प्रताप सिंह उपस्थित रहे एवं नगर के सम्स्त जनप्रतिनिधि की सहभागिता से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।
कार्यक्रम में नगर के सम्स्त स्कूलो एवं जन समान्य की प्रतिभागिता भी रही । खेल कूदों में परम्परागत खेल जैसे कबड्डी, कुर्सी दौड, रस्सा कसी, बोरा रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोक नृत्य, नशा मुक्ति, स्वच्छता एवं जल संरक्षण क संदेश देते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराए गये । कार्यक्रम उपरांत बिजेता प्रतिभागियों में बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विध्यालय सालीचौका को प्रथम स्थान एवं गुरुकुलम पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्ध्यालय नें प्रथम एवं गुरुकुलम पब्लिक स्कूल नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
रस्सा कसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गुरुकुलम पब्लिक स्कूल विजेता रहे एवं बालिका वर्ग में शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्ध्यालय विजेता रहे । बोरा रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कार्डिनल पब्लिक स्कूल विजेता रहा एवं बालिका वर्ग में गुरुकुलम पब्लिक स्कूल विजेता बना । कुर्सी दौड प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कार्डिनल पब्लिक स्कूल विजेता रहे एवं बालिका वर्ग में महात्मा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल विजेता बने । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान माईल्ड स्टोन इंटरनेशनल स्कूल नें प्राप्त किया, द्वितीय स्थान माईल्ड स्टोन इंटरनेशनल स्कूल एवं तृतीय स्थान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्ध्यालय नें प्राप्त किया ।