सालीचौका: 521 घट कलश ज्वारे के साथ नगर सेठानी की स्थापना 1 अप्रैल को श्रीदेव राधाकृष्ण मंदिर में

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर। जिले में हर वर्ष श्रीदेव राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित होने वाला नगर सेठानी मां दुर्गा की स्थापना उत्सव इस वर्ष और भी भव्य रूप लेने जा रहा है। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर 1 अप्रैल को 521 घट कलश ज्वारों की स्थापना की जाएगी।
यह आयोजन ज्वारे उत्सव समिति द्वारा जन सहयोग से किया जा रहा है। पिछले वर्ष 501 घट कलश ज्वारे स्थापित किए गए थे और लगभग दो किलोमीटर लंबी विसर्जन यात्रा ने ऐतिहासिक स्वरूप लिया था। इस वर्ष संख्या 521 तक पहुंचने से आयोजन और अधिक भव्य होने की संभावना है।
पं. खेमचंद शास्त्री जी की अनुपस्थिति खलेगी
इस वर्ष का आयोजन एक भावनात्मक क्षण भी होगा, क्योंकि पं. खेमचंद शास्त्री जी के देवलोक गमन के कारण उनकी अनुपस्थिति महसूस की जाएगी। वह जिस विधि-विधान से पूजन-अर्चन कराते थे और जिस मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बनाते थे, उसकी गूंज इस बार सुनाई नहीं देगी।
समिति का भक्तों से आग्रह
ज्वारे उत्सव समिति ने समस्त भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना का लाभ लेने की अपील की है। यह आयोजन आस्था, परंपरा और भक्ति की अनुपम छटा बिखेरने वाला होगा ।