साईं समिति गाडरवारा द्वारा डमरु घाटी पर जल सेवा का आयोजन

गाडरवारा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सत्य साईं सेवा समिति, गाडरवारा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डमरु घाटी पर श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं ठंडा जल और मठा वितरित किया गया।
सुबह से शाम तक चली सेवा
समिति के सदस्यों ने सुबह 9 बजे से शाम तक अनवरत जल सेवा करते हुए हजारों श्रद्धालुओं की प्यास बुझाई। भक्तों की सुविधा और सेवा के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई, जिससे यात्रा कर रहे श्रद्धालु आराम से जल ग्रहण कर सकें।
समिति के सदस्यों ने निभाई सेवा भावना
सत्य साईं सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से इस सेवा कार्य में भाग लिया और श्रद्धालुओं की सेवा को साईं भक्ति और मानवता का प्रतीक बताया। समिति के सदस्यों का कहना था कि सेवा ही सच्ची पूजा है, और इस कार्य को वे हर वर्ष शिवरात्रि के दिन पूरे मन से करते हैं।
श्रद्धालुओं ने जताया आभार
डमरु घाटी में जल सेवा प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं ने समिति के इस कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया। भक्तों ने कहा कि शिवरात्रि पर उमड़ी भीड़ में ठंडा जल और मठा मिलना उनके लिए राहत भरा रहा।
समिति ने सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया
समिति के सदस्यों ने बताया कि वे हर वर्ष इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन करते रहेंगे और आगे भी जरूरतमंदों के लिए विभिन्न सेवा कार्यक्रम चलाएंगे।
इस प्रकार, सत्य साईं सेवा समिति गाडरवारा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर जल सेवा का पुण्य कार्य कर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।