सड़क दुर्घटना में आरक्षक करन ठाकुर की मौत, वारंट तामील कर लौट रहे थे भौंरा

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा चौकी में पदस्थ आरक्षक करन ठाकुर की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सामान वारंट तमिल कर देर रात भौंरा लौट रहे थे तभी रामपुरमाल वन विभाग के डिपो के पास स्वयं की कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में आरक्षक करन ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया आरक्षक करन सिंह ठाकुर देर रात सामान वारंट तामील कर लौट रहे थे तभी नैशनल हाईव पर भौंरा के पास सड़क दुर्घटना हुई सुबह किसी व्यक्ति द्वारा डायल 100 को फोन कर इवेंट के बारे में सूचना दी गई तब घटनास्थल पर जाकर मृतक के जब से आधार कार्ड मिलने पर मृतक की पहचान आरक्षक करन सिंह ठाकुर के रूप में हुई है करन ठाकुर भौंरा चौकी में पदस्थ है तथा होशंगाबाद का मूल निवासी है। मृतक आरक्षक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
शाहपुर थाना में एडिशनल एसपी ने श्रद्धांजलि
मृतक करन सिंह ठाकुर का शव शाहपुर थाने में रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी मयंक तिवारी सहित शाहपुर थाना एवं भौंरा चौकी के विभागीय कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात शव को गृह ग्राम शव वाहन से भेजा गया जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।