रोटरी क्लब ने गंज स्कूल के बच्चों को किया प्रोत्साहित
प्रवेश उत्सव के साथ दी स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण की प्रेरणा

गाडरवारा । शासकीय गंज प्राथमिक शाल में रोटरी क्लब के सौजन्य से एक प्रेरणादायक कार्यक्रम बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु किया गया। विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव के साथ-साथ उन्हें स्वच्छता, हाथ धोने की कार्यशाला ,स्वास्थ्य और पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया । गौरतलब हो कि रोटरी क्लब द्वारा गंज स्कूल को गोद दिया गया है । कार्यक्रम मे सर्व प्रथम प्रथम भगवान गणेश जी का पूजन कर रोटेरियन द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया एवं रोटरी क्लब के सदस्य डॉक्टर उमाशंकर दुबे , डॉ यागेश तिवारी ने बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाया और उन्हें इन महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।
नवीन शिक्षण सत्र 2025 _26 के लिए सभी छात्रों को रोटरी क्लब के माध्यम से स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री प्रदान की गई । इस विशेष अवसर पर, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री सीमा डोंगरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इन्दुरख्या, प्राचार्य सुशील शर्मा , बीआरसी संदीप स्थापक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई ।और बच्चों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही मंच संचालन शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोटेरियन अमित पटेल ने किया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के सचिव मनोज वसा ने आभार व्यक्त किया। स्टेशनरी पाकर बच्चे के चेहरे पर खुसी देखी गई । यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक बेहद सफल और ज्ञानवर्धक रहा । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू , असिस्टेंट गवर्नर अशोक राजपूत, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ दुबे , मनीष जायसवाल ,मोनू बड़कुर,प्रियंक सोनी, अमित पटेल, नीलेश साहू उपस्थित रहे।