रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, ग्वालियर में एलपीजी सिलेंडर से हुआ धमाका

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक ने एक बड़ा हादसा कर दिया। ‘द लेगेसी प्लाजा’ नामक सात मंजिला इमारत के पहले मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में 38 वर्षीय अनिल जाट और उनकी रिश्तेदार रंजना जाट गंभीर रूप से झुलस गए।
रील बनाने के दौरान हुआ विस्फोट
धमाके की ताकत इतनी अधिक थी कि रंजना जाट का पूरा फ्लैट नष्ट हो गया, जबकि बी ब्लॉक के कम से कम आठ अन्य फ्लैटों में दरारें आ गईं। जांच में पाया गया कि यह हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ। अनिल जाट के फोन से बरामद वीडियो और तस्वीरों में रंजना जाट को एलपीजी सिलेंडर से जानबूझकर गैस निकालते हुए देखा गया, जबकि अनिल इसे रिकॉर्ड कर रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
ग्वालियर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस धर्मवीर सिंह के अनुसार, अनिल जाट ने मजिस्ट्रेट के समक्ष स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए रंजना के फ्लैट में शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान, अनजाने में लाइट का स्विच ऑन करने से चिंगारी निकली और गैस में आग लग गई, जिससे भयानक विस्फोट हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना के बाद, अधिकारियों ने भारतीय दंड संहिता की धारा 287 (ज्वलनशील पदार्थों के साथ लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए खतरनाक स्टंट करने के बढ़ते चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।