राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर का शुभारंभ, छात्रों ने ग्राम नयागांव में की स्वच्छता सेवा

नरसिंहपुर: पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नयागांव में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. रीता रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर डॉ. जी. के. सोनी भी उपस्थित रहे।
ग्राम विकास की दिशा में पहला कदम
पहले दिन शिविरार्थियों ने ग्राम पंचायत भवन की सफाई कर उसे रहने योग्य बनाया। शिविर की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सह-दलनायक मानस गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों को विभिन्न समूहों में विभाजित किया गया, जिनका नाम महापुरुषों के नाम पर रखा गया। सभी समूह अपने नाम के अनुरूप दायित्व निभाते हुए कार्य करेंगे।
उद्घाटन सत्र एवं सात कार्य योजना की जानकारी
शिविर के उद्घाटन सत्र में ग्राम सरपंच प्रताप सिंह गुमास्ता को शिविर के उद्देश्यों एवं सात कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सह-दलनायक मानस गुप्ता ने स्वयंसेवकों को उनके दायित्वों के बारे में बताया।
सक्रिय सहभागिता और नेतृत्व
महाविद्यालय से रवाना होते समय छात्रा इकाई की सदस्य शिखा वर्मा, कविता यादव, राशिका चौरसिया भी उपस्थित रहीं।
शिविर का संचालन डॉ. जी. एस. मर्सकोले द्वारा किया जाएगा और नेतृत्व दलनायक वेदांत दुबे कर रहे हैं। इस आयोजन में हर्षित चौरसिया, विश्वास जाटव, दिनेश अग्रवाल, कामेश चौधरी सहित कई स्वयंसेवक छात्र भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
यह शिविर छात्रों को सामाजिक कार्यों से जोड़ते हुए ग्राम विकास, स्वच्छता, जागरूकता और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा।