राष्ट्रीय सेवा योजना जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, स्वयंसेवकों को मिले प्रमाण पत्र
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, स्वयंसेवकों को मिले प्रमाण पत्र
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ. आर.बी. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) छात्र इकाई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शासकीय श्याम सुंदर नारायण महिला महाविद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा उपस्थित रहे। जिला संगठक डॉ. दिलीप कुमार पाठक, आगाज़ समन्वयक विजय बघेल और आगाज़ इंटर्न श्रुति गुप्ता ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के दलनायक वेदांत दुबे और दलनायिका शिखा वर्मा के नेतृत्व में सह-दलनायिका राशिका चौरसिया, सह-दलनायक मानस गुप्ता एवं अन्य स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सम्मानित होने वाले स्वयंसेवकों में दिनेश अग्रवाल, राज पटेल, विवेक साहू, हर्षित चौरसिया, ब्रजेश चौधरी, शालिनी चडार, तनु जोशी, ज्योति चौधरी, मनीषा राजपूत, यशिका सोनी, नंदिनी ठाकुर और स्वाति चौरसिया शामिल रहे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एस. मर्सकोले ने स्वयंसेवकों के योगदान को सराहते हुए उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने भी युवाओं को रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।