मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर संपन्न

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर: स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का ग्राम मगरधा में आयोजित सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर गत दिवस संपन्न हुआ।
शिविर के अंतिम दिवस में महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ. आर बी सिंह, रासेयो छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी एस मर्सकोले, एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीता रावत सह प्रभारी प्रो. प्रीती कौरव, अनीता साहू की उपस्थित में स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र , मैडल एवं शील्ड वितरित की गईं ।।
WhatsApp Group
Join Now