
Ram Mandir: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अब्दुल रहमान नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जो राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था। जांच में पता चला है कि वह दो बार अयोध्या में राम मंदिर की रेकी कर चुका था और हमले के लिए हैंड ग्रेनेड भी प्राप्त कर चुका था।
गिरफ्तारी से पहले कर चुका था रेकी
पूछताछ में अब्दुल रहमान ने खुलासा किया है कि उसने राम मंदिर और आसपास के इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर आतंकी संगठन को भेजी थी। एजेंसियों को उसके मोबाइल में मंदिर परिसर की कई वीडियो और फोटो मिले हैं। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था और आतंकी संगठन ISIS के निर्देशों पर काम कर रहा था।
हमले के लिए कर रहा था सही मौके का इंतजार
जांच एजेंसियों के अनुसार, अब्दुल को राम मंदिर पर हमला करने के लिए दो हैंड ग्रेनेड सौंपे गए थे। लेकिन उसे हमले से पहले आतंकी संगठन के अंतिम आदेश का इंतजार था। इसी दौरान खुफिया एजेंसियों को उसके मूवमेंट की जानकारी मिली और उसे फरीदाबाद के बांस रोड पाली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अब्दुल के संपर्कों की जांच जारी, और भी हो सकते हैं शामिल
सुरक्षा एजेंसियां अब्दुल रहमान के संपर्कों की जांच कर रही हैं। पुलिस को शक है कि इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसके चलते अब्दुल को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है ताकि साजिश की पूरी जानकारी हासिल की जा सके।
परिवार का दावा- फंसाया जा रहा है
अब्दुल के माता-पिता का कहना है कि वह रिक्शा चलाता था और जमात में शामिल होने दिल्ली गया था। वहीं, अब्दुल की मां ने बेटे को फंसाए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में उसके आतंकियों से जुड़े होने के मजबूत सबूत मिले हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से बड़ा आतंकी हमला टला
गुजरात एटीएस, हरियाणा एसटीएफ और आईबी की सतर्कता से यह बड़ा आतंकी हमला टल गया। सुरक्षा एजेंसियां अब यह भी जांच कर रही हैं कि क्या यह अकेला आतंकी हमला था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था।
राम मंदिर को निशाना बनाने की यह पहली कोशिश नहीं
इससे पहले भी कई बार राम मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर हमले की साजिशें रची जा चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं और समय रहते कार्रवाई कर रही हैं।