राज्य स्तरीय शालेय नेटबॉल में भोपाल बना चैंपियन
राज्य स्तरीय शालेय नेटबॉल में भोपाल बना चैंपियन
राज्य स्तरीय शालेय नेटबॉल में भोपाल बना चैंपियन
सम्राट अंकित कुशवाहा
भोपाल/मंडीदीप। भिंड में आयोजित राज स्तरीय शालेय नेटबाल प्रतियोगिता जो दिनांक 13 से 17 नवंबर तक भिंड में आयोजित हुई।इसमें में भोपाल संभाग ने सीनियर बालक वर्ग में गोल्ड मेडल ,मिनी बालिका में गोल्ड मेडल,जूनियर बालक में सिल्वर मेडल,सीनियर बालिका वर्म में सिल्वर मेडल और मिनी बालक में ब्रास मेडल के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।भोपाल संभाग की टीम में अधिकतर खिलाडी जिला रायसेन के मंडीदीप नगर के चावरा विद्या भवन हाई सेकेंडरी स्कूल के थे।जिन्होंने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन के आधार पर भोपाल संभाग को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस टूर्नामेंट में मास्टर नमन यादव द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 बॉस्केटों के साथ सबसे अधिक बास्केट करने का गोरव प्राप्त किया।नगर के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर चावरा के प्राचार्य फादर साउंल टोपो , मैनेजर फादर अलेक्स जिला रायसेन संघ के अध्यक्ष रवीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सद्दाम खान व नगर के सभी खेल प्रेमी नागरिकों ने कोटि-कोटि बधाई दी। इस दल के दाल प्रबंधक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीटीआई एम आर नामदेव सर ने भी दल के खिलाड़ियों को बधाई दी। ,टीम के साथ में कोच का दायित्व निभाने के लिए मोहित पटेल ,कनिष्क पचौरी ,अभिषेक मिश्रा अरुण ,रितिक चौहान ,तने पचौरी व समीक्षा लोधी ने अपना-अपना योगदान दिया। साथी यह जानकारी नेटबाल के कोच व सचिव निसार सर द्वारा दी गई।उन्होंने बताया भिंड में होने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में से उत्कृष्ट खेल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।जो हरियाणा और छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पिछले वर्ष भी चावल विद्या भवन के 19 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नगर का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में नगर मंडीदीप के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं।कोई भी संभाग की टीम में इन खिलाड़ियों के सामने टिक नहीं पा रही। आने वाले समय में बहुत जल्दी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नगर के खिलाड़ी अपना नाम रोशन करेंगे।