राज्य आनंद संस्थान के आदेश अनुसार हर घर दिवाली महोत्सव का आयोजन
Gadarwara News-नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के पास आदिवासी क्षेत्र में दिवाली महापर्व पर गाडरवारा के गणमान्य जनों द्वारा आदिवासी क्षेत्र के परिवारों को मिठाई फल पटाखे वितरण किए गए आनंदम संस्थान के सहयोगी रामजी प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गयाजिसमें राम किशोर चौधरी विनीता,सिराज अहमद सिद्दीकी मेहरा संदीप मेहरा नितिन प्रताप सिंह राजगढ़ प्रतिपाल सिंह राजपूत सौरव कोचर प्रवीण राय अखिलेश साहू श्रीमती गीता जैन श्रीमती सोनम जैन श्रीमती सुजाता जैन श्रीमती दीप्ति जैन श्रीमती मुस्कान जेठानी सारिका चौरसिया के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया जिला संपर्क व्यक्ति विप्रा मोदी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया