राहुल बनकर नाबालिग से डेढ़ साल तक करता रहा दुष्कर्म, असली नाम समीर निकला

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को हिंदू नाम बताकर लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और डेढ़ साल तक उसका शोषण करता रहा। जब पीड़िता को उसकी असलियत पता चली, तो उसने रिश्ता तोड़ लिया, जिसके बाद आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमजाल में फंसाकर किया शोषण
चिमनगंज थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सरकारी स्कूल में पढ़ती है। करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती नीलगंगा क्षेत्र के रहने वाले युवक राहुल प्रजापति से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने प्यार का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान आरोपी के दो दोस्त भी उसे मदद करते रहे।
असलियत पता चलने पर तोड़ा रिश्ता, मिली धमकियां
कुछ दिन पहले पीड़िता को पता चला कि राहुल प्रजापति के नाम से पहचान बनाने वाला युवक असल में समीर है। यह सच्चाई सामने आते ही लड़की ने उससे दूरी बना ली, लेकिन इसके बाद आरोपी ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया। उसने लड़की को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई और फिर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीर और उसके दो दोस्तों जावेद और शाहरुख के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कर रही है विस्तृत जांच
पुलिस का कहना है कि मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।