नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

रिपोर्टर संदीप सिंह/अवधेश चौकसे सालीचौका

नरसिंहपुर। थाना करेली अंतर्गत आमगांव चौकी में पदस्थ रहे कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जितेंद्र पराशर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामशरण ने 06/01/2025 को ग्राम सिमरिया पहुंचकर मौके पर दीपक कौरव को सट्टे पट्टे के केस में पकड़ा था, मौका पर ही दोनों प्रधान आरक्षकों ने दीपक कौरव का वीडियो भी बनाया था,जिसमें दीपक ने बताया था कि आमगांव चौकी में पदस्थ आरक्षक उत्तम द्वारा उससे 4000 हजार रुपए हफ्ते लिए जाते है।प्रधान आरक्षक राजेंद्र पटेल इस बीट के प्रभारी है जो आरक्षक उत्तम के साथ रहते है। दोनों प्रधान आरक्षकों ने 06/01/2025 को ही आमगांव चौकी लाकर दीपक कौरव के ऊपर 4 (क) के तहत आमगांव चौकी में सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया था। जब वीडियो में आरक्षक उत्तम का नाम सामने आया तो यह खबर आग की तरह पूरे पुलिस महकमे में फैल गई, जिसके बाद दूसरे दिन 07/01/2025 को आरक्षक उत्तम वा प्रधान आरक्षक राजेंद्र पटेल ग्राम सिमरिया जीजी बाई कौरव के घर सिमरिया पहुंच जाते है, वहां किराना की दुकान में दीपक कौरव को बिठाकर एक वीडियो बनाते है जिसमें दीपक कौरव एक नई कहानी को गड़ता है.. आखिर इन दोनों पुलिस वालो को किसने अधिकार दिया.. दीपक के घर जाना ओर वहां जाकर अपनी सफाई में वीडियो में बनाना। आखिरकार 07/01/2025 का वीडियो उन दो प्रधान आरक्षकों के ऊपर भारी पड़ गया जिन्होंने दीपक कौरव के खिलाफ सट्टे का प्रकरण बनाया था.. पुलिस विभाग द्वारा दोनों प्रधान आरक्षकों को आमगांव चौकी से हटाकर अन्यत्र जगह भेज दिया। जबकि 06/01/2025 वाले वीडियो में जिन लोगों का नाम आया उनके खिलाफ आज दिनांक तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं की गई। हमारी न्याय व्यवस्था सभी के लिए एक समान है.. तो फिर क्यों आज दिनांक तक 06/01/2025 वाले वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं की गई.. उक्त पूरे मामले को देखते हुए आई जी जबलपुर वा पी एच क्यू भोपाल को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है।अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन करवाई करवा पाता है कि नही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!