पत्रकार की मृत्यु पर रुपए 8 लाख की घोषणा को अमली जामा पहनाया जाना चाहिए

संवाददाता अवधेश चौकसे
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जो संवदेनशीलता दिखाई तो मुझे राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व श्री भैरोसिंह शेखावत की याद आ गई,
उनका नित्य क्रम था कि जयपुर के किसी भी पत्रकार बगैर किसी भेदभाव के उसके दुःख सुख में सामिल होते थे उस अवसर पर उनके साथ वाहन चालक और जनसंपर्क अधिकारी ही साथ होता था कोई तामझाम नहीं।
जब बगैर किसी सूचना के प्रदेश का मुख्यमंत्री किसी पत्रकार के घर पहुंचे तो उस पत्रकार की और उसके परिवार के सदस्यों की मानसिक स्थिति को समझना आसान नहीं है।
हमारे मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी किया सराहनीय है
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए दिवंगत फोटो जर्नलिस्ट भाई देवेंद्र दुबे के घर जाकर सांत्वना दी और उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी और दोनों बच्चों से भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने उनके परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक भी दिया। उन्होंने परिवार की भविष्य में पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
भोपाल के सभी पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट मुख्यमंत्री जी ओर देवेंद्र भाई के परिवार की वास्तविक स्थिति मुख्यमंत्री जी और विद्यायक रामेश्वर शर्मा उनके घर पहुंचे।
माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ये चार लाख रुपए तो नियमानुसार दिए गए हैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह
चौहान ने रुपए 8 लाख की घोषणा की थी उसे मूर्त रूप दिया जा सकता है तो हो सकता है कि पत्रकार बिरादरी आपको याद रखें।
असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की मांग है कि रुपए 8 लाख की घोषणा को अमली जामा पहनाया जाय।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स मुख्यालय भोपाल
9425609484