पत्रकार देवेंद्र शर्मा पंडा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पत्रकार देवेंद्र शर्मा पंडा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पत्रकार देवेंद्र शर्मा पंडा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
गाडरवारा । स्थानीय पानी टंकी के पास कौशलेन्द्र श्रीवास्तव की प्रिंटिंग प्रेस पर स्वर्गीय देवेंद्र शर्मा उर्फ पंडा का पत्रकार साथियों एवं समाजसेवियों द्वारा उनका स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि देवेंद्र पंडा की कलम पीड़ितों को उनके हक दिलाने के लिए चला करती थी । उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा जाता था की कफन में कभी जेब नहीं होते, आत्मा नहीं छोड़ेगी पीछा , इस वाक्य को कभी नही भुलाया नही जा सकता है । पत्रकारिता के साथ-साथ सांस्कृतिक रचनात्मक व समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है । वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र श्रीवास्तव, शिवकुमार नीखरा, समाजसेवी मुकेश जैन, बसंत जोशी ने स्वर्गीय देवेंद्र पंडा को याद करते हुए कहा कि उनकी लेखनी सत्यता और निर्भीकता पर कायम रहती थी सभी वर्गों में उनका प्रभाव था । देवेंद्र शर्मा पंडा के निधन से जो क्षति नगर व जिले को हुई है उसकी की पूर्ति हो पाना असंभव है । श्रद्धांजलि देने वालों में पत्रकार राजीव जैन ,कमल सिंह ठाकुर, लखन पटैल, मुस्तान खान , लाल साहब कौरव, अब्दुल फिरोज खान, राजेश नीरस, आलोक अग्रवाल, हरेंद्र कौरव,सतीश लमानिया, सोनू पटेल, तरुण सेन,अजय सोनी,सज्जाद अली, दिलावर कौरव, राजेश दूबे सहित अनेको समाजसेवी प्रमुख थे ।