Uncategorized

पत्नि से पीड़ित TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने की आत्महत्या, वीडियो में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

Manav Sharma : उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि आगरा में AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड जैसा ही केस सामने आया है। यहां भी पत्नी से परेशान होकर TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। वीडियो में मैनेजर को कहते हुए सुना जा रहा है कि सॉरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 24 फरवरी का है। पत्नी ने आरोपों को झूठा बतायावहीं इस पूरे मामले पर पत्नी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सभी आरोपों को गलत बताया है। पत्नी का कहना है कि पति ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह मेरा पास्ट था। जो भी था, वह शादी से पहले का था। जानकारी के मुताबिक, आगरा की सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मानव शर्मा TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर थे, जो मुंबई में काम करते थे। जबकि इनके पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनका कहना है कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी।

आज फिर कर रहा हूं। चलो, ठीक है, अब जा रहा हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी लॉ एंड ऑर्डर से। मैं अपना बता देता हूं, यार, सबका सेम है। मेरी वाइफ का किसी के साथ अफेयर है। कोई बात नहीं। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि मानव रोने लगते हैं और आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं करना है तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं डोंट टच माई पेरेंट्स। डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस कंपनी, मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं और मानव उनके इकलौते बेटे थे। मानव की शादी एक वर्ष पहले 30 जनवरी 2024 को शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परेशान करने लगी, वे पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गए। **पत्नी ने क्या कहा?**वहीं पति की आत्महत्या पर पत्नी निकिता शर्मा का कहना है कि मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता। इसके अलावा निकिता ने कहा कि मानव मुझसे मारपीट करते थे। ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा।

पुलिस ने क्या बताया?

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि परिजन ने पोस्टमॉर्टम के समय कोई शिकायत नहीं दी थी। गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर शिकायत मिली है। इस पर ही केस दर्ज कराया जा रहा है। बता दें कि आगरा जैसा ही कुछ मामला बेंगलुरु में भी सामने आ चुका है। यहां 9 दिसंबर को AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। साथ ही एक सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर अपना दुख जाहिर किया था। इसके बाद अतुल के परिवार ने पत्नी और उसके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!