प्रस्तावित ओवरब्रिज के तहत परिवर्तित मार्ग से आवागमन में होगीं कठिनाई

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, रेलवे गेट के प्रस्तावित ओवरब्रिज के दौरान जो पीडब्ल्यूडी, व राजस्व विभाग ने जो परिवर्तित मार्ग सुनिश्चित किया है उसमें होने वाली कठनाइयों को अवगत करातें गत दिवस कलेक्टर महोदय नरसिंहपुर को व्यापारियों व किसानों ने ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सालीचौका के दक्षिण दिशा में बसुरिया बारछी मारेगांव सहित लगभग 30 ग्रामो के किसानों को अपनी बिक्रय के लिये सालीचौका, गाडरवारा पिपरिया कृषि उपजमंडी जाना पडता हैं वही नर्मदा शुगर मिल चार माह गन्ना फसल भी जाती हैं उक्त परिवर्तित मार्ग से सालीचौका मंडी की दूरी 15/16 कि.मी हो जायेगी।वही कृषक अपने कृषि उपयोगी खाद कीटनाशक दवाओं को लेने सालीचौका बजार आते है इसके लिए ट्रेक्टर ट्राली का उपयोग होता हैं उत्तर दक्षिण दिशा में जिन कृषकों की कृषि भूमि हैं वह वर्तमान मार्ग का उपयोग करते हैं वहीं नगर के व्यापारियों के वेयरहाउस और अन्य नगरो में बड़े वाहनों से ढुलाई होती हैं, इस तरह विभिन्न प्रकार की परेशानियां होगी।