प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ: 9 मार्च 2025 भगोरिया उत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव झाबुआ पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गोपालपुरा स्थित हेलीपेड पर पहुंचने पर, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीना, डी आई जी निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, वन मंडलाधिकारी हरिसिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिले वासियों ने पारंपरिक तरीके से बड़ी ही आत्मीयता के साथ पारंपरिक वेशभूषा पहने भगोरिए की मस्ती में मस्त ढोल मादल की थाप के साथ स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने स्वयं उसमें शामिल होकर उनका अभिनंदन स्वीकार किया।
तत्पश्चात जिले में दिलीप गेट पर स्थित पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माल्यार्पण किया और जनजातीय क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को याद किया। इस दौरान प्रशासकीय अम्ले के अधिकारी मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।