परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा कार्यक्रम

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह 15 मार्च 2025, शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गाडरवारा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मंत्री के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम:
➡ दोपहर 01:00 बजे – ग्राम सूखाखैरी में श्री जगमोहन मरैया के निवास पर सौजन्य भेंट।
➡ दोपहर 01:45 बजे – सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप, गाडरवारा में आगमन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात।
➡ दोपहर 03:00 बजे – पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गाडरवारा में प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक के विदाई अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
➡ शाम 04:00 बजे – पुनः सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप, गाडरवारा में आगमन एवं आरक्षित समय।
मंत्री जी के आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।