क्राइममध्य प्रदेशराज्य

प्रेमी के साथ भागी पत्नी, फिर पति ने परिजनों संग मिलकर प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला, 11 आरोपी गिरफ्तार

बैतूल: प्रेम-प्रसंग बना खूनी रंजिश की वजह, संगीता के प्रेमी राजा की पीट-पीटकर हत्या

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर

शाहपुर बैतूल, 18 जून 2025:
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम संबंध में पत्नी को भगाकर ले जाने वाले युवक को उसकी पत्नी के पति और परिजनों ने मिलकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस निर्मम हत्या कांड में शामिल सभी 11 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंडई खुर्द की है।
यहां रहने वाली संगीता नागले, अपने पति बलदेव से विवाद के बाद अपनी 5 वर्षीय बेटी को लेकर प्रेमी राजा घोरपड़े (निवासी घाट पिपरिया) के साथ गुजरात चली गई थी।

कुछ समय बाद संगीता के भाई अशोक ने उसे यह कहकर फोन किया कि वह घर लौट आए तो तलाक कराकर उसकी शादी राजा से करा दी जाएगी। इसी झांसे में 16 जून को संगीता और राजा घर लौटने लगे।

लेकिन रास्ते में बलदेव और उसके परिजनों ने सुनियोजित तरीके से उन्हें बस से उतारकर जबरन अपने कब्जे में लिया। फिर दोनों को ग्राम गुरगुन्दा स्थित अरुण बेले के घर ले जाया गया, जहां राजा के हाथ-पैर बांधकर उसे लाठियों, डंडों, बेल्ट और घूंसे-लातों से बेरहमी से पीटा गया।

राजा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बैतूल एसपी निश्चल एन. झारिया, एएसपी कमला जोशी, और एसडीओपी मयंक तिवारी के निर्देशन में शाहपुर पुलिस ने संगीता के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया

  • FIR नंबर: 402/25
  • धाराएं: बीएनएस की धारा 296(बी), 115(2), 126(2), 127(2), 140(4), 351(3), 3(5)
  • बाद में मृत्यु उपरांत धारा 194 और फिर 103(1) भी जोड़ी गई।

गिरफ्तार किए गए 11 आरोपी:

  1. बलदेव पिता शिवचरण नागले (पति)
  2. सम्मी उर्फ शनि नागले
  3. अनिल बेले
  4. राजकुमार कोगे
  5. अशोक कुदारे (संगीता का भाई)
  6. रमेश कुदारे
  7. मुकेश कुदारे
  8. अभय कुदारे
  9. अरुण बेले
  10. यशोदा कोगे
  11. सोनम नागले

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
02:26