प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित

नरसिंहपुर | प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) छात्रा इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीता रावत एवं सह प्रभारी प्रो. प्रीति कौरव के मार्गदर्शन में किया गया।
छात्राओं को किया गया प्रेरित
कार्यक्रम के दौरान प्रो. रीता रावत ने महिलाओं के अधिकार, आत्मनिर्भरता और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा, करियर और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
छात्राओं की सहभागिता
कार्यक्रम में दलनायिका शिखा वर्मा एवं सह दलनायिका राशिका चौरसिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता, मनीषा राजपूत, कविता यादव, याशिका सोनी, सुजीता वर्मा, सुहानी यादव, आकांक्षा वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।