गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौकास्थानीय समाचार
पीएमश्री स्कूलों के शिक्षकों ने किया सीएम राइज स्कूल का भ्रमण
पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला सहित अनेक शेक्षणिक व्यवस्थाओं को देखा

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
पीएमश्री स्कूलों के शिक्षकों ने किया सीएम राइज स्कूल का भ्रमण
पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला सहित अनेक शेक्षणिक व्यवस्थाओं को देखा
साईंखेड़ा नरसिंहपुरः गत दिवस साईंखेड़ा के सीएम राइज स्कूल में जिले के पी एमश्री स्कूली के शिक्षकों का भ्रमण हुआ। भ्रमण के तहत करकबेल,मोहद,भटेरा, बीटीआई गाडरवारा एवं पिपरिया कला आदि स्कूलों के करीब 20 शिक्षकों ने दिन भर स्कूल की गतिविधियों को देखा एवं समझा और अपने स्कूलों में करनें का वादा किया। इस दौरान शिक्षकों ने स्कूल के पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित अन्य कक्षों का भ्रमण करते हुए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं शालेय व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा, मनीष शंकर तिवारी एवं भानु राजपूत सहित स्टाफ के सदस्यों ने सभी का स्वागत किया।
WhatsApp Group
Join Now