गाडरवाराटॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
पी एम जनमन शिविर में भरिया जाति को नहीं मिल पा रहा लाभ
पी एम जनमन शिविर में भरिया जाति को नहीं मिल पा रहा लाभ

पी एम जनमन शिविर में भरिया जाति को नहीं मिल पा रहा लाभ
गाडरवारा । विगत गुरुवार को ग्राम बडागांव ग्राम पंचायत मोहपानी के ग्राम पटकना में पी एम -जनमन शिविर 9 सितंबर से 14 सितंबर तक संचालित है। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमति सरोज वाई वंशकार गुरूवार को शिविर में अनुपस्थित रहीं, शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ इस शिविर में भारिया जनजाति के हितग्राहियों को दिलाना एवं मुख्यधारा से जोड़ना है। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकती की लगातार अनुपस्थिति रहने के कारण हितग्राहियो को लाभांवित करने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलव्ध नहीं हो पा रहे है। जिससे हितग्राही काफी परेशान हो रहे हैं । ग्रामवासियों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त कार्यकर्ता आंगनवाडी केन्द्र पर अनुपस्थित रहती है। शिविर में ग्राम वासियो की उपस्थिति में सरपंच एवं सचिव ने आगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति का पंचनामा तैयार किया गया जो संबंधित विभाग को भेजा जाएगा ।
WhatsApp Group
Join Now