ओटीसी दवाओ को लेकर केमिस्ट संगठन ने जताई आपत्ति

गाडरवारा । जिला केमिस्ट्र एसोसिएशन नरसिंहपुर के जिला सचिव श्रीराम अग्रवाल ने बताया की ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (AIOCD) ने OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श की माँग की । COVID-19 आपातकालीन GSR को तत्काल वापस लेने का पुनः आग्रह किया भारत भर के 12.40 लाख से अधिक केमिस्ट और ड्रगिस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाला अखिल भारतीय केमिस्ट और ड्रगिस्ट संगठन (AIOCD) ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा जी स्वास्थ्य सचिव , स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को एक सशक्त ज्ञापन सौंपते हुए ओवर-द-काउंटर (OTC) दवा विनियमन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों और COVID-19 के दौरान जारी GSR 220(E) के निरंतर दुरुपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। AIOCD के अध्यक्ष जे.एस. शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह किया है कि OTC दवाओं की प्रस्तावित सूची और उससे संबंधित किसी भी विनियमन को अंतिम रूप देने से पूर्व सभी संबंधित हितधारकों से विस्तृत परामर्श किया जाए। संगठन ने चेताया है कि इस दिशा में जल्दबाज़ी से उठाया गया कोई भी कदम निम्नलिखित गंभीर जोखिमों को जन्म दे सकता है।
मौजूदा कानूनों (ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, फार्मेसी एक्ट) का उल्लंघन ,औषधियों के अनुचित, अनावश्यक एवं अनियंत्रित उपयोग की आशंका नकली और निम्न गुणवत्ता की दवाओं का प्रसार , दवा प्रतिरोध, प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाएं, (ADR) और जनस्वास्थ्य को दीर्घकालिक खतरा, संगठन ने साथ ही 26 मार्च 2020 को जारी G.S.R. 220(E) को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की माँग भी दोहराई है, जिसे COVID-19 आपातकाल के दौरान दवाओं की होम डिलीवरी के लिए अस्थायी रूप से जारी किया गया था।