न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह” बाइक रैली निकालकर विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया
न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह" बाइक रैली निकालकर विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह” बाइक रैली निकालकर विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया
सोहागपुर। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं शस्त्र न्यायाधीश महोदय के मार्गदर्शन में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ । इसके चलते 05.11.2024 दिन मंगलवार को बाइक रैली निकाल कर ‘न्याय संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया गया । इस दौरान तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे, सुश्री मधुलिका मुले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोहागपुर, श्री तेज़दीप सिंह सासन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोहागपुर, अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्तागण, नगर परिषद, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, पुलिसविभाग, पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं न्यायिक कर्मचारीगण बाइक रैली में सम्मिलित हुए।
‘
न्याय संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ सिविल कोर्ट सोहागपुर से पलकमती पुल, कमानियागेट, पुरानी सरकारी अस्पताल, मालवीय पैलेस होटल, मरूपुरा, सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, पेट्रोल पंप से होते हुए सिविल कोर्ट सोहागपुर में रैली का समापन हुआ। रैली का उद्देश्य विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी एवं जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजनों का कार्यक्रम एवं बाइक रैली, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।