नवरात्रि पर्व पर महाकाली ऑटो स्टैंड द्वारा खीर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया
मंडीडीप । उद्योगिक शहर मैं लगातर 4 वर्ष से हर वर्ष की तरह ईस वर्ष भी नगर के ऑटो चालकों पर महाकाली ऑटो स्टैंड तत्वाधान में सतलापुर ब्रिज के नीचे ऑटो स्टैंड द्वारा लगातर 4 वर्ष से माता के भक्तों के लिए प्रसाद में खिर वितरण का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया मौके पर समस्त ऑटो चालक संघ ऑटो चालक मौजूद रहे