नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शाहपुर में निकाली गई जनजागरूकता रैली
विद्यालय से लेकर बस स्टैंड तक गूंजे नशा मुक्ति के नारे, बच्चों ने ली शपथ

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर : “नशा मुक्त भारत जनजागृति अभियान” के तहत मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सोमवार को शाहपुर नगर में विशेष 15 दिवसीय अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” की भव्य शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर के संदीपनी विद्यायल से एक विशाल जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय से आरंभ होकर ठाकुर मोहल्ला, पटेल चौक, राम मंदिर चौक, दुर्गा चौक और पुराना बस स्टैंड से होते हुए नगर के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंची। मार्ग में बच्चों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने जोरदार नारेबाज़ी कर नशे के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की। बस स्टैंड पर रैली का समापन हुआ, जहां उपस्थित सभी लोगों ने नशा नहीं करने और दूसरों को भी रोकने की शपथ ली। इस मौके पर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बच्चों और आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “इस मुहिम की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी। घर, मोहल्ला और फिर पूरा नगर – हर स्तर पर हमें नशा मुक्त समाज की दिशा में काम करना है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन इस अभियान को केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जन आंदोलन के रूप में देख रहा है। आमजन की भागीदारी इस मुहिम को सफलता दिला सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होकर समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दे।
रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पूरे नगर में रैली ने उत्साह और चेतना का संचार किया।