नरसिंहपुर में पत्नी के लापता होने पर पति की गुहार: “डर है कहीं मेरी भी हत्या न हो जाए”

नरसिंहपुर | देशभर में चल रहे सोनम और मुस्कान जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों का असर अब छोटे शहरों में भी दिखने लगा है। नरसिंहपुर जिले में एक शख्स अपनी पत्नी के लापता होने के बाद डर और तनाव में एसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई।
मामला नरसिंहपुर शहर का है, जहां 35 वर्षीय रजनी बाई ठाकुर एक महीने से लापता हैं। पति परशु ठाकुर का कहना है कि उनकी पत्नी अचानक बिना बताए घर से चली गई, और साथ में गहने व जरूरी सामान भी ले गई है। परशु ने पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और अब सीधे एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी चिंता जताई।
पति का दर्द: “उसे कहीं भी रहना है तो रहे, पर मुझे बचा लो”
एसपी कार्यालय में रोते हुए परशु ठाकुर ने कहा:
“मेरे दो छोटे-छोटे बेटे हैं — एक 12 साल का और दूसरा 8 साल का। मेरी पत्नी रजनी बिना कुछ बताए घर से चली गई। अगर उसे मेरे साथ नहीं रहना है, तो मैं उसे मजबूर नहीं करूंगा, वह जहाँ चाहे वहाँ रह सकती है। लेकिन देश में जो ‘पति प्रताड़ना’ वाले केस चल रहे हैं, उससे मैं डर गया हूँ। कहीं ऐसा न हो कि मेरी हत्या करवा दी जाए!”
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। महिला के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है।
टेलीविजन मामलों का असर
विशेषज्ञों का मानना है कि सोनम, राजा रघुवंशी, और मुस्कान प्रकरण जैसे चर्चित केसों ने आम लोगों में असुरक्षा और भय पैदा कर दिया है, खासकर पुरुषों में जो पारिवारिक विवादों का सामना कर रहे हैं।