नरसिंहपुर में दो युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
पीड़ित बोला – झगड़े की झूठी सूचना देकर बुलाया गया, प्राइवेट पार्ट और सीने पर मारी लातें

नरसिंहपुर। जिले के ग्राम बगासपुर में दो युवकों को निर्वस्त्र कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 14 जून की रात करीब 9:15 बजे की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने गोटेगांव थाने में FIR दर्ज कराई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
झूठे बहाने से बुलाकर की मारपीट
ग्राम बगासपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा ने झगड़े की झूठी सूचना देकर उसे बुलाया। जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा, तो वहां आमिर खान, शहजाद और जैद मौजूद थे।
जैसे ही उसने पूछा कि क्या हुआ है, तीनों युवकों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आमिर ने राइजर पाइप से हमला किया, जबकि शहजाद और जैद ने लात-घूंसे मारे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके साथ निर्वस्त्र कर मारपीट की गई और उसके प्राइवेट पार्ट और सीने पर लात मारी गई।
दोस्त को भी नहीं बख्शा
पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी अपने दोस्त सचिन पटेल को दी, जो मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। आमिर ने सचिन को भी राइजर पाइप से मारा, जिससे उसके दाहिने पैर में चोट आई। पीड़ित को भी पीठ और हाथों में चोटें आई हैं।
गवाहों के नाम भी शिकायत में दर्ज
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना के समय हेमंत चौधरी और अजय मेहरा भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने चश्मदीद गवाहों के रूप में इन दोनों के नाम दर्ज कराए हैं।
पुलिस कार्रवाई अब तक सीमित
15 जून को गोटेगांव थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस का बयान
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया,
“घटना के संबंध में शिकायत दर्ज की जा चुकी है, वीडियो संज्ञान में है और जांच जारी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”
समाज में आक्रोश, न्याय की मांग
इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। पीड़ित परिवार और समाजजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।