नरसिंहपुर में 24 मार्च को होगा युवा संगम रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर

नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन नरसिंहपुर के तत्वावधान में 24 मार्च 2025 को प्राचार्य, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर में युवा संगम के अंतर्गत स्वरोजगार, रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से युवाओं को छोटे-बड़े उद्योग और व्यवसाय हेतु ऋण/लोन लेने की प्रक्रिया और स्वरोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा मेले में भाग लेकर रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कैसे करें आवेदन?
ऐसे इच्छुक बेरोजगार आवेदक दिए गए लिंक पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी एवं योग्यता भरकर आवेदन कर सकते हैं:
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
इस रोजगार मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। अतः अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को संवारें।