नरसिंहपुर के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन
भोपाल से पहुंची विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों को सिखाया संकट से निपटने का कौशल

संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर (पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में प्राचार्य डॉ. आर.बी. सिंह के निर्देशन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से आई विशेषज्ञ टीम द्वारा विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक तकनीकी ज्ञान व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु
- आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया कैसे दें
- प्राथमिक उपचार, फायर सेफ्टी, सुरक्षित निकासी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण
- राष्ट्रीय आपदा सहायता हेल्पलाइन नंबर 1079 की जानकारी दी गई
- रियल-टाइम डेमो और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मनीष अग्रवाल, जिला कमांडर टी.आर. चौहान, एनसीसी अधिकारी डॉ. राजेश ठाकुर, रासेयो अधिकारी डॉ. जी. मर्सकोले, विरेंद्र सूर्यवंशी, शालिग्राम तिवारी, राहुल, संजय सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और उनकी सक्रिय भूमिका रही।
स्वयंसेवकों और कैडेट्स की भागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से:
- दलनायक: वेदांत दुबे
- सह दलनायक: मानस गुप्ता, विवेक साहू
- दलनायिका: शिखा वर्मा
- वरिष्ठ स्वयंसेवक: रेवाराम चौधरी
- अन्य: हर्षित चौरसिया, रोहित नौरिया, सौरभ कुशवाहा, शरद कुमार साहू, विवेक मेहरा, जय नामदेव, मनीषा राजपूत, शालिनी चडार, आकांक्षा वर्मा आदि
संचालन एवं समापन
मंच का संचालन डॉ. राजेश ठाकुर द्वारा किया गया। अंत में महाविद्यालय की ओर से प्रशिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया, और ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही गई।