नरसिंहपुर: भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर अश्लील बातचीत का आरोप, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने पर दिया त्यागपत्र, FIR दर्ज

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल पर एक महिला से फोन पर अश्लील बातचीत करने और दबाव बनाने का आरोप लगा है। इस मामले में कथित कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद बुधवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
कॉल रिकॉर्डिंग के बाद बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात की एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई, जिसमें कथित तौर पर संतोष पटेल की आवाज सुनी जा सकती है। इसमें वह अपने पद का रौब दिखाते हुए महिला से मिलने का दबाव बना रहे हैं। बुधवार को यह मामला तूल पकड़ने लगा और अंततः महिला की शिकायत पर तेंदूखेड़ा थाने में संतोष पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(1)(ii) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
संतोष पटेल ने कहा- ‘मुझ पर झूठे आरोप’
संतोष पटेल ने अपने इस्तीफे में प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा,
“मेरे ऊपर सोशल मीडिया पर किसी महिला से फोन पर बातचीत के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जब तक मैं इन आरोपों से दोषमुक्त नहीं हो जाता, तब तक मैं भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।”
भाजपा जिला अध्यक्ष का बयान
भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा,
“संतोष पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
पुलिस की जांच जारी
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वायरल ऑडियो में मौजूद आवाज वाकई संतोष पटेल की ही है या नहीं।